एक्सीडेंट: कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाप-बेटी की मौत

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी पुत्री घायल हो गई

Update: 2023-04-29 15:29 GMT

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के न्यूरिया क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी पुत्री घायल हो गई। कार भी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी जिससे उसमे सवार लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनगढ़ी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बरहा निवासी हरीश कुमार उर्फ बब्लू (48) बेटी मोनी (20) और पुत्र वधू पूजा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मैदना ग्राम में स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। इस बीच टनकपुर हाइवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी।

इस हादसे में बब्लू और मोनी की मौत हो गयी जबकि पूजा गंभीर रूप से घायल हाे गयी। भिड़ंत के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसमें सवार करीब छह लोग घायल हो गये।

दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम लगा दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि कई दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन ने कोई व्यवस्था नही की है। इस बीच पुलिस ने उन पर लाठियां फटकारी। सूचना पाकर मौके पर सीओ सिटी अंशु जैन एसडीएम के साथ पंहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद जाम समाप्त हो गया।

वार्ता

Similar News