एक्सीडेंट: ट्रक की टक्कर से वैन में सवार नौ घायल- कराया हॉस्पिटल भर्ती

पुलिस ट्रक और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Update: 2023-10-26 14:09 GMT

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कटरा क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में नौ स्कूली बच्चे घायल हो होगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चो मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया ।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि क्षेत्र में एस.एस.डी.एम पब्लिक मेमोरियल स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल वैन से घर जा रहे थे कि नेशनल हाइवे 24 पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से वैन में टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन में बैठे नौ स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनमे एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उपचार के लिए बरेली सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी घायल आठ बच्चो को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वार्ता

Similar News