हाईवे पर अतिक्रमण से हादसा-फलों की ठेलियों में कार की टक्कर

अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे सर्विस रोड पर खड़ी फलों की ठेलियों से टकरा गई।

Update: 2023-12-10 12:36 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 पर हुए अतिक्रमण की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। भीड़ के कारण अनियंत्रित हुई कार हाईवे किनारे सर्विस रोड पर खड़ी फलों की ठेलियों से जा टकराई। इस हादसे में घायल हुए दो व्यक्तियों में एक ही हालात गंभीर होना बताई जा रही है।

 रविवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे -58 पर वहलना चौक के पास हुए अतिक्रमण की वजह से अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे सर्विस रोड पर खड़ी फलों की ठेलियों से टकरा गई।

 कार की टक्कर से दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर जमा हुई भीड़ में भगदड़ सी मच गई। आसपास के लोगों ने दौड़ धूप करते हुए घायल हुए लोगों को उठाया और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

 सूचना पाते ही हाईवे एंबुलेंस के साथ पहुंची पुलिस ने घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया , जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

 उल्लेखनीय है कि वहलना चौक पर नेशनल हाईवे- 58 पर मेरठ साइड में लाईनवार सड़क किनारे खुले रेस्टोरेंटों पर हर समय ग्राहकों के साथ वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।

 ग्राहकों के लालच में फलों की ठेलियों के अलावा अन्य खाने पीने की चीजें बेचने वाले रेहड़े वाले भी वहां पर जाकर सड़क किनारे खड़े हो जाते हैं।

रेस्टोरेंटों की वजह से अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में तब्दील हो चुके उक्त स्थान पर पीछे से रफ्तार के साथ आ रहे वाहन को साइड में उतरकर बचने का मौका नहीं मिलता है। जिसके चलते आज हुए हादसे की तरह दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

 हालांकिा हाईवे पर हर समय पुलिस और हाईवे अथॉरिटी की गस्त चलती रहती है लेकिन किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया है कि रेस्टोरेंट पर लगने वाली भीड़ किसी दिन बड़े हादसे कारण बन सकती है।

Similar News