दारू पार्टी में हुई तकरार में युवक की गला रेतकर हत्या- दोस्तों ने घर में..
दोस्तों ने गला रेतकर जितेंद्र उर्फ चुहिया की जान ले ली और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मुजफ्फरनगर। मकान की छत पर चल रही दारू पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते दोस्तों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर का रहने वाला जितेंद्र उर्फ चुहिया मंगलवार की देर रात अपने मकान की छत पर बैठकर दोस्तों के साथ दारू पी रहा था।
बताया जा रहा है कि अशोक कुमार की टेंट की दुकान पर काम करने वाले जितेंद्र का अपने दोस्तों के साथ दारू पार्टी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते आपस में हुई कहा सुनी के बाद दोनों दोस्तों ने गला रेतकर जितेंद्र उर्फ चुहिया की जान ले ली और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
काफी देर बाद तक भी जब जितेंद्र मकान की छत से उतरकर नीचे नहीं पहुंचा तो आशंकित हुए परिजन मकान की छत पर पहुंचे, जहां जितेंद्र लहूलुहान हुआ पड़ा था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जितेंद्र के साथ दारु पीने वाले दोस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त की। लेकिन परिजन दोस्तों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सके।
पुलिस ने जितेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए हत्या करके फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।