गोवर्धन पूजा के बाद पटाखा फोड़ने के दौरान एक युवती की मौत

मृतका फार्मेसी की छात्रा थी। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। घटना की जांच की जा रही है।

Update: 2022-10-26 14:58 GMT

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के कारजु गांव में आज पटाखे फोड़ने के दौरान एक युवती की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के कारजु गांव की निवासी टीना गोवर्धन पूजा के बाद अपने घर के बाहर छोटे भाई के साथ पटाखे फोड़ रही थी। तभी उसके भाई ने एक टिफिन में पटाखा रख कर फोड़ दिया, जिससे टिफिन का एक टुकड़ा टीना के पेट में जा घुसा। घायल टीना को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहॉं चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका फार्मेसी की छात्रा थी। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। घटना की जांच की जा रही है।

वार्ता

Similar News