हाईवे किनारे बस का इंतजार कर रहे 6 लोग कार ने कुचले-1 मरा 5 गंभीर
कार लेकर भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पीछा कर दबोच लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया
मेरठ। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के किनारे खड़े होकर बस के आने का इंतजार कर रहे आधा दर्जन लोगों को बेलगाम कार ने कुचल दिया। मौके से कार लेकर भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पीछा कर दबोच लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि घायल हुए 5 लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सकौती स्थित नेशनल हाईवे- 58 के किनारे खड़े होकर लोग बस के आने का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान हाईवे पर फर्राटा भर्ती हुई आई तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
हादसे को देखकर दौड़े लोगों को अपनी तरफ आते हुए देख दुर्घटना करने वाले चालक ने कार की स्पीड बढ़ाते हुए वहां से दौड़ लगा दी।
लेकिन लोगों ने पीछा करते हुए दुर्घटना कर भाग रहे चालक को दबोच लिया और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और नागरिकों के हाथों से चालक को अपने कब्जे में ले लिया।
इस हादसे में मौत का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान दिनेश उर्फ धनी के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर कार को भी थाने ले आई है।