कंरट लगने से झुलसे बच्चों सहित 6 लोग- ऐसे हुआ हादसा- फिर...
बच्चों सहित आधा दर्जन लोग झुलस गये, जिन्हें उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मेरठ। जिले के थाना परतापुर इलाके के एक गांव में हाईटेंशन लाइन से लोहे का सरिया टच होने की वजह से मकान के लेंटर में बड़ा धमाका हो गया, जिसमें बच्चों सहित आधा दर्जन लोग झुलस गये, जिन्हें उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना परतापुर इलाके में पड़ने वाले गांव रिझानी के रहने वाले शैलेन्द्र ने अपना मकान झारखंड के निवासी हीरा नामक व्यक्ति को किराये पर दिया हुआ है। शैलेन्द्र के मकान के ऊपर से हाईटेंशन लाईट जा रही है और मकान की छत पर एक वर्ष से लोहे के सरिये में हनुमान जी का झंडा लगा हुआ है।
शनिवार की रात्रि तेज हवा चली तो झंडा लगा सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिसके बाद छत पर करंट उतर आया और मकान की छत पर ब्लास्ट हो गया और लैंटर क्षतिग्रस्त हो गया। छत पर मौजूद हीरा का 10 साल का बेटा अरविन्द और पांच वर्षीय विशाल, छुटका, देवती सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले वालों में भगदड मच गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस और विद्युत विभाग को दी, जिसके बाद पुलिस और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम जांच पड़ताल में जुट गई।