रेलवे ट्रैक पर फंसा 26 टायरा ट्रक- मची अफरा तफरी, अफसर मौके पर

खाद उतारने के लिए रेलवे यार्ड पर पहुंचा ट्रक रेलवे ट्रैक पर पहुंचते ही फंस गया और उसके इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया

Update: 2022-09-19 12:57 GMT

मुजफ्फरनगर। खाद उतारने के लिए रेलवे यार्ड पर पहुंचा 26 टायरा ट्रक रेलवे ट्रैक पर पहुंचते ही फंस गया और उसके इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया। इस दौरान हुई तेज आवाज की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही अफसरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत सक्रिय हुए रेलवे अफसरों एवं पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रैक में फंसे ट्रक को बाहर निकलवाकर एक बड़े हादसे से बचा लिया है।

सोमवार को 26 टायरा ट्रक मुजफ्फरनगर स्थित रेलवे स्टेशन पर रेलवे यार्ड में खाद उतारने के लिए पहुंचा था। रास्ता भटककर पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के नीचे से होता हुआ माल उतारने वाला ट्रक प्लेटफार्म के ऊपर जा पहुंचा। सरवट फाटक के निकट जाने पर जब चालक को रास्ता नहीं मिला तो चालक ने ट्रक को रास्ते में ही मोड़कर वापस लौटने का प्रयास शुरू कर दिया।

इसी जद्दोजहद में ट्रक माल गाड़ी वाली रेलवे लाइन पर उतरने के बाद ट्रैक पर फंस गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। रेलवे लाइन पर ट्रक फंस जाने की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उधर रेलवे अफसर भी घटना स्थल पर पहुंच गए। घंटों की जद्दोजहद के बाद ट्रैक पर फंसे ट्रक को निकालकर अलग किया जा सका।

Tags:    

Similar News