नकल कराने वाले दो प्रिंसिपल एक प्रबंधक समेत 13 गिरफ्तार
इनमें गिरोह की सरगना महिला के अलावा एक आरोपी फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाला भी शामिल है।
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की जिन प्रिंसिपल और प्रबंधक को सौंपी गई थी, वही नकल कराने के मामले में अग्रणी निकले। 2 स्कूलों के प्रिंसिपल व एक प्रबंधक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें गिरोह की सरगना महिला के अलावा एक आरोपी फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाला भी शामिल है।
बुधवार को जिलाधिकारी आर्यका अखोरी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि मौजूदा समय में चल रही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी के चलते पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर लाते हुए नकल कराने वाले गिरोह के धरपकड़ के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने अपने संपर्कों के जरिए जानकारी जुटाते हुए दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से नकल कराने वाले गिरोह के 13 लोगों को ताबड़तोड़ दबिश देते हुए गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह दूसरे जनपदों से लोगों को लाकर गाजीपुर में अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षाएं दिलाता था।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया है कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह की सरगना बलरामपुर जनपद की रहने वाली नमिता पांडे भी इस मामले में गिरफ्तार की गई है जो गैर जनपदों से फर्जी परीक्षार्थियों को गाजीपुर में लाकर परीक्षा दिला रही थी।
इस मामले में फरार प्रिंसिपल की अभी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तिरछी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ओंकार सिंह, जय मां दुर्गा इंटर कॉलेज का प्रबंधक सुनील सिंह, प्रिंसिपल अजीत प्रताप सिंह, बलरामपुर निवासी गैंग सरगना नमिता पांडे के अलावा बलरामपुर निवासी मगन पांडे, कंचन तिवारी, जयंती सोनी, सिद्धार्थनगर जनपद निवासी विजयपाल सिंह, बस्ती निवासी प्रांजल सिंह, ऋषभ सिंह, मऊ निवासी सौरभ कुमार, बृजेश कुमार के अलावा फोटोस्टेट की दुकान करने वाला रोशन गुप्ता शामिल है।