जेल से बंदी को भगाने की कोशिश- खुली पोल तो मौके से भागे सिपाही

एफआईआर दर्ज कर दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2025-10-05 09:03 GMT

गाजियाबाद। कार में सवार होकर डासना जेल पहुंचे दो सिपाहियों ने एक कैदी को भगाने की कोशिश की। पोल खुलते ही मौके से फरार हुए साजिश रचने वाले दोनों सिपाहियों को दौड़ धूप कर अरेस्ट कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों सिपाही सस्पेंड कर दिए गए हैं।

रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाही शनिवार की दोपहर गाड़ी में सवार होकर डासना जेल पहुंचे थे।


सिपाहियों ने बताया कि नोएडा में एक बंदी को पेशी पर लेकर जाना है, इसके लिए दोनों सिपाहियों ने जेल प्रशासन को पेशी का ऑर्डर भी दिखाया।

जेल प्रशासन ने जब बताया कि 6 बंदियों की पेशी का आदेश है और सभी को एक साथ ही भेजा जाएगा, इस पर दोनों सिपाही केवल एक बंदी को ले जाने पर अड गए।

जेल प्रशासन को जब कुछ शक हुआ तो जांच पड़ताल किए जाने पर पता चला कि पेशी का कोई आदेश ही जारी नहीं हुआ है। अपनी पोल खोलते ही गाड़ी में सवार होकर पहुंचे दोनों सिपाही वहां से सिर पर पैर रखकर फरार हो गए।

मामले की जानकारी उजागर होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। देर शाम विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

एसीपी लिपि नगायच और एडीसीपी सिटी धवल जायसवाल शनिवार की देर रात पुलिस लाइन पहुंचे, जहां दोनों सिपाहियों की जांच की गई, गणना दफ्तर में भी जांच कराई गई, इसके बाद दोनों सिपाहियों को अरेस्ट कर लिया गया है।


गिरफ्तार किए गए सिपाहियों में वर्ष 2016 बैच का सिपाही सचिन कुमार और 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ राहुल कुमार शामिल है।Full View

Tags:    

Similar News