फरार चल रहे 10 हजार के इनामी के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ फिर हुआ..
शाहपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 हजार रूपये का इनामी फिरोज हुआ घायल
मुजफ्फरनगर। पांच मुकदमों में फरार चल रहे ₹10000 के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाने के थानाध्यक्ष मोहित चौधरी और उनकी पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल रोहतास कुमार, कांस्टेबल शिवम यादव, प्रशांत कुमार, मोहम्मद अलीम थाना इलाके के कसरेवा नहर पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। बताया जाता है कि इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस पार्टी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन मोटरसाइकिल सवार नहीं रुका और मोटरसाइकिल वापस मोड़ कर मोड कर भागने लगा।
बताया जाता है कि पुलिस ने बदमाश का पीछा किया जिस पर पलडी बाईपास पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें पैर में पुलिस की गोली पर में लगने से एक व्यक्ति घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसको जब पकड़ा तो पता चला घायल बदमाश फिरोज पुत्र रियाजुल निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद, थाना सरधना जनपद मेरठ का रहने वाला है तथा इसके खिलाफ मुजफ्फरनगर की तितावी, भोराकला और शाहपुर थाने पर पांच मुकदमे दर्ज हैं जिनमें यह वांछित चल रहा था। पुलिस ने इसके कब्जे से एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल वे अवैध हथियार बरामद किए हैं। बताया जाता है इसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, हरियाणा में 14 मुकदमे दर्ज हैं।