ड्यूटी से जी चुराने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई- 16 निलंबित

एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Update: 2025-09-23 07:31 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी करने से जी चुराते हुए कार्यस्थल से गायब रहने वाले 16 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने नवरात्र महोत्सव और शाकुंभरी देवी मेले में लगाई गई ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले पुलिस कर्मियों की खबर लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

जारी की गई सस्पेंशन सूची के मुताबिक निलंबित किए गए कर्मियों में इंस्पेक्टर संजय कुमार और सब इंस्पेक्टर रामेंद्र सिंह के अलावा महिला सब इंस्पेक्टर मनबीरी सिंह शामिल है।

इनके अलावा हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अरुण सोलंकी तथा भोपाल सिंह के अलावा कांस्टेबल रविंद्र कुमार, रोबिन कुमार, मुनीश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल निर्मला, रिक्रूट आरक्षी दीपक कुमार, धनंजय सरकार, अशोक कुमार, योगेंद्र सिंह, हरिओम सिंह और भोपाल सिंह निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में शामिल है।Full View

Similar News