गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच मुठभेड़ मे 1 करोड़ के इनामी सहित 3 हुए ढेर

गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी सहित तीन हुए ढेर

Update: 2025-09-15 03:58 GMT

नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च अभियान चलाकर एक करोड़ के इनामी और उसके दो साथियों को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है। बताया जाता है कि एक करोड़ का इनामी सहदेव किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था।

गौरतलब है कि झारखंड में पुलिस और सुरक्षा बल लगातार माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं । बताया जाता है कि इसी बीच सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि झारखंड के हजारीबाग के गिरहोर थाना इलाके के पन तीतरी के जंगल में एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन अपने साथियों के साथ मौजूद है।

बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने हजारी बाग पुलिस के साथ मिलकर जंगलों में सर्च अभियान चलाया। बताया जाता है कि इसी बीच माओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक करोड़ के इनामी सहदेव सोरेन के साथ तीन माओवादी एनकाउंटर में मारे गए। बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने उनके पास से तीन एक-47 भी बरामद की है।Full View

Tags:    

Similar News