ट्रेंडिंग में आने के लिए गले में सांप डालकर बनाई REEL- डंसने से..

REEL बनाने से नाराज हुए सांप ने अमित के हाथ में काट लिया।;

Update: 2025-07-30 11:05 GMT

औरैया। नाग पंचमी के मौके पर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आने की चाहत में REEL बनाने के लिए गले में डाला गया सांप युवक की जान के लिए आफत बन गया। सांप के डंसने से गंभीर हालत में युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

औरैया जनपद के दयालपुर गांव के रहने वाले अमित नामक युवक ने नाग पंचमी के मौके पर खुद को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में लाने के लिए सपेरे से नाग लेकर अपने गले में डाल लिया था।

अमित ने यह जानलेवा हरकत लोगों को चौंकाने और REEL बनाने की चाहत में की थी, लेकिन REEL बनाने से नाराज हुए सांप ने अमित के हाथ में काट लिया।

घटना के तुरंत बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए अमित का चिकित्सकों ने ट्रीटमेंट शुरू कर रखा है।

डॉक्टर के मुताबिक सर्पदंश का शिकार हुए अमित की हालत फिलहाल स्थिर है। REEL के लिए उठाया गया युवक का यह बड़ा जोखिम अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

ग्रामीण इसे बिना वजह का जोखिम और REEL के लिए युवक की जानलेवा हरकत बता रहे हैं।

Tags:    

Similar News