कश्मीर हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट- BJP के खिलाफ टिप्पणी- आरोपी अरेस्ट

अरेस्ट किए गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।;

Update: 2025-04-25 10:53 GMT

लखीमपुर खीरी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के साथ भाजपा पर अभद्र कमेंट करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

लखीमपुर जनपद के थाना मितौली क्षेत्र में रहने वाले रजनीश श्रीवास्तव को पुलिस द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर रजनी श्रीवास्तव की पोस्ट वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मितौली निवासी रजनी श्रीवास्तव को अब न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News