वायरल से पहले ही लाईव- बॉयफ्रेंड संग REEL के लिए लड़कियों में फाइट....

इस लड़ाई के मामले में किसी ने भी हस्तक्षेप करने की जहमत नहीं उठाई।;

Update: 2025-05-22 12:05 GMT

बरेली। सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और शेयर पाने के लिए वीडियो बनाने पहुंची लड़कियों में बॉयफ्रेंड संग REEL बनाने को लेकर घमासान हो गया। लड़कियों के बीच सड़क पर चल रहे लात घूसे पब्लिक ने वीडियो वायरल होने से पहले ही लाइव देखें।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे बरेली के ग्रुप कंपनी गार्डन इलाके का होना बताया जा रहा है।


वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए REEL बनाने को पहुंची थी। इसी दौरान लड़कियों में बॉयफ्रेंड के साथ REEL बनाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

शुरुआती तू तू मैं मैं के बाद पार्क के भीतर दोनों लड़कियों में फाइट होने लगी। वीडियो के वायरल होने से पहले ही दोनों लड़कियों ने पब्लिक को लाइव फाइट दिखाते हुए एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाएं।

बीच सड़क पर हो रहे इस घमासान को देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हों गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

21 मई की होना बताई जा रही इस घटना के दौरान लड़कियों की इस लड़ाई के मामले में किसी ने भी हस्तक्षेप करने की जहमत नहीं उठाई।

बाद में लड़कियों के साथ आए अन्य लड़के लड़कियों ने हस्तक्षेप कर एक दूसरे की जान लेने पर उतरु लड़कियों को अलग किया।Full View

Tags:    

Similar News