जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को दी महिला योजनाओं की जानकारी
लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज थानाभवन में बाल दिवस के अवसर पर जिला महिला कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम।
शामली। शासन के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशों के अंतर्गत लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से छात्राओं को महिला कल्याण से संबंधित जानकारी देकर उन्हें महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर जिला महिला कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया।
इस मौके पर जिला महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा से संरक्षण आदि विषय पर विस्तार से जानकारी अवेलेबल कराई गई।कार्यक्रम में डॉ. पूजा मलिक द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के महत्व एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
उन्होंने छात्राओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी। महिला कल्याण विभाग की ओर से डॉ. पूजा मलिक को धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के विषय में जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में 1090, 181, 1098, 1076, 102, 108 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में सभी से अपील की गई कि वे समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।