जुबान की वजह से बुरी तरह फंसे इमरान मसूद- संख्या बूझकर हो रहे ट्रोल

वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।;

Update: 2025-05-08 08:48 GMT

सहारनपुर। हमेशा की तरह झमेले में फंसाने वाली जुबान ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को एक बार फिर से बुरा फंसा दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में मरने वाले आतंकियों की संख्या पूछने वाले कांग्रेस सांसद सोशल मीडिया पर अब जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान के बाद चारों तरफ से बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए भारत के जवाबी हमले में मरने वाले आतंकियों की संख्या पूछ डाली थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

सांसद इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा है कि इस बहादुरी के लिए सेना को सलाम है, लेकिन यह भी बताया जाए कि आखिर कितना नुकसान हुआ और जवाबी कार्यवाही में कितनों को मारा गया।

कांग्रेस सांसद के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दी अपनी तीखी प्रतिक्रिया में इमरान मसूद को जमकर ट्रोल किया है।Full View

Tags:    

Similar News