कॉलेज परिसर में BA की स्टूडेंट से मारपीट- वीडियो वायरल- प्रेमिका से...

वीडियो के मुताबिक युवक ने छात्रा को 10 सेकंड के भीतर दनादन 9 थप्पड़ मारे।;

Update: 2025-05-17 09:52 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रेमिका के साथ हुए विवाद का बदला लेते हुए युवक ने स्कूल परिसर में घुसकर बीए की स्टूडेंट के साथ मारपीट कर दी। इस मामले को देखकर एक अन्य छात्र ने आगे बढ़कर पिटाई का शिकार हो रही स्टूडेंट को हस्तक्षेप कर बचाया।

शनिवार को सोशल मीडिया पर कॉलेज परिसर के भीतर की गई छात्रा की पिटाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे शहर के भोपा रोड स्थित एक कॉलेज का होना बताया जा रहा है।

मारपीट का शिकार हुई स्टूडेंट के मुताबिक 15 मई को हुई इस मारपीट की शिकायत जब कॉलेज प्रबंधन से की गई तो कहा गया कि यह कॉलेज परिसर से बाहर का मामला है।

पीड़िता के मुताबिक बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा की अपनी ही क्लास में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी।

उक्त छात्रा ने 14 मई को धमकी देते हुए अगले दिन की सुबह मिलने को कहते हुए उसे कहा कि सुबह मिल फिर तुझे बताती हूं। अगले दिन 7:00 बजे पेपर था लेकिन पिटाई का शिकार हुई स्टूडेंट का पेपर छूट गया था।

फोन कॉल करने वाली लड़की ने एक बार फिर से धमकी देते हुए उसे कॉलेज से बाहर आकर मिलने को कहा। लड़की ने कालेज से बाहर जाना जरूरी नहीं समझा और वह अपनी क्लासमेट की धमकी को नजरअंदाज कर बाहर नहीं गई।


आरोप है कि दोबारा से आया लडकी फोन जब स्टूडेंट ने रिसीव नहीं किया तो क्लासमेट ने अपने बॉयफ्रेंड अमरजीत से फोन कराया। लेकिन छात्रा ने जब फोन नहीं उठाया तो घर जाने के लिए कालेज से निकलने पर क्लासमेट उसे खींचती हुई ऑडिटोरियम की तरफ ले गई। जहां पर कोई कैमरा नहीं था।

यहां पर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर क्लासमेट ने उसकी अच्छी खासी पिटाई की। इस दौरान छात्रा बचाव के लिए चीखती रही। इसी दौरान एक अन्य छात्र स्टूडेंट को पीटते देखकर वहां पर पहुंचा और उसने पिटाई का शिकार हुई हो रही छात्रा को बचाया।

इसके बाद महाविद्यालय के टीचर को की गई शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय टीचर ने कहा कि यह महाविद्यालय से बाहर का मामला है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक युवक ने छात्रा को 10 सेकंड के भीतर दनादन 9 थप्पड़ मारे।Full View

Tags:    

Similar News