विदेशमंत्री ने कबूला-36 घंटे में 80 ड्रोन एवं एयरबेस हो गया था तबाह
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक से वहां के नेता अभी तक उबर नहीं पाए हैं
इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक से वहां के नेता अभी तक उबर नहीं पाए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने खुद इस बात को कबूल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से किए गए ताबड़तोड़ हमले में उसके देश के नूर खान एयर बेस को भारी नुकसान हुआ है।
रविवार को पाकिस्तान की सरकार ने इस बात को स्वीकार करते हुए संसार भर में एक बार फिर से अपनी किरकिरी करवा ली है जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कबूल किया है कि भारत की ओर से पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई एयर स्ट्राइक में नूर खान एयरबेस को भारी नुकसान हुआ था।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की ओर से किए गए सटीक हमलों में उनके देश के नूर खान एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा और वहां सुरक्षा के लिए तैनात जवान भी घायल हुए।
मुख्य बात यह रही है कि पाकिस्तान की ओर से अभी तक दावा किया जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसे खास नुकसान नहीं हुआ है।
लेकिन अब प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पाकिस्तान सरकार के ही वरिष्ठ मंत्री ने उसके दावे की पोल खोल कर सब कुछ उजागर कर दिया है।