फुटबॉल खिलाड़ी सुलेमान अल ओबेद की इजरायली सेना के हमले में मौत

फुटबॉल खिलाड़ी सुलेमान अल ओबेद (पेले) की इजरायली सेना के हमले में मौत हो गई है।;

Update: 2025-08-09 08:52 GMT

यरुशलम, फलस्तीन राष्ट्रीय टीम के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सुलेमान अल ओबेद (पेले) की इजरायली सेना के हमले में मौत हो गई है।

फलस्तीन फुटबॉल एसोसिएशन (पीएफए) ने बताया कि पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी 41 वर्षीय सुलेमान अल-ओबेद की दक्षिण गाजा में मानवीय सहायता का इंतजार करते समय इजरायली सेना के हमले में मारे गये। वह फलस्तीनियों के बीच पेले के नाम से मशहूर थे। उनके परिवार में पीछे पत्नी और पांच बच्चे हैं।

सुलेमान अल-ओबैद ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत खादमत अल-शाती के साथ की थी, बाद में उन्होंने पश्चिमी तट पर मरकज शबाब अल-अमरी और गाजा स्पोर्ट के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक गोल किए। यही से उन्हें पेले उपनाम मिला।

पीएफए ने बताया कि उन्होंने 2007 में फिलिस्तीन के लिए राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया और 24 मैच जीते और दो गोल किए। इनमें से एक गोल 2010 पश्चिम एशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप के दौरान यमन के खिलाफ कैंची किक के रूप में किया गया था। पीएफए ने कहा कि अक्टूबर 2023 से अब तक खेल क्षेत्र से जुड़े 662 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें फुटबॉल समुदाय के 321 लोग शामिल हैं।Full View

Tags:    

Similar News