रूस के सबसे बड़े गैस प्लांट पर ड्रोन अटैक-जवाबी हमले में 45 यूक्रेनी..

क्षेत्रीय गवर्नर के अनुसार ड्रोन अटैक्स के बाद संयंत्र की एक कार्यशाला में आग लग गई और प्लांट का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

Update: 2025-10-23 05:45 GMT

नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार को लेकर कई मर्तबा अपनी इच्छा जताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध समाप्त कराने के प्रयासों के बावजूद रूस एवं यूक्रेन युद्ध शांत होने की बजाय भड़कता ही जा रहा है। दक्षिणी रूस में एक प्रमुख गैस प्लांट पर यूक्रेन की ओर से किए गए ड्रोन अटैक के बाद कजाकिस्तान से स्थाई रूप से गैस की आपूर्ति रोक दी गई है। जवाबी कार्यवाही में रूस की ओर से 45 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का दावा किया गया है।

रूस के साथ लड़ाई लड़ रहे यूक्रेन की ओर से दक्षिणी रूस में एक प्रमुख गैस प्रसंस्करण संयंत्र पर ड्रोन से हमला करने का दावा किया गया है। यूक्रेन के इस ड्रोन अटैक के बाद कजाकिस्तान से प्लांट को होने वाली गैस की आपूर्ति को फिलहाल अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। ओरेनबर्ग स्थित यह प्लांट विश्व के सबसे बड़े गैस उत्पादन और प्रसंस्करण संयंत्रों में से यह एक है।

क्षेत्रीय गवर्नर के अनुसार ड्रोन अटैक्स के बाद संयंत्र की एक कार्यशाला में आग लग गई और प्लांट का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

यूक्रेन के जनरल स्टाफ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ऑरेनबर्ग संयंत्र में आग लगी और एक गैस प्रेस संस्करण और शोध इकाई क्षतिग्रस्त हो गई। उधर रूस की ओर से जवाबी कार्यवाही में यूक्रेन के 45 ड्रोन मार गिराने का दावा किया गया है।Full View

Similar News