सैन्य अड्डे से बांग्लादेशी अरेस्ट-फर्जी आधार, पैन, वोटर ID..
मजदूरों के दस्तावेजों की जांच के दौरान एक व्यक्ति पर जब शक हुआ तो तलाशी और जांच के दौरान उसके पास से बांग्लादेश का राष्ट्रीय पहचान पत्र मिला।
कोलकाता। इंडियन आर्मी की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास सैन्य स्टेशन से एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बैंगडुबी सैन्य स्टेशन पर की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत असैनिक मजदूर के रूप में काम कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए बांग्लादेशी नागरिक के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी भी मिले हैं।
शुक्रवार को इस आशय की जानकारी देते हुए इंडियन आर्मी के प्रवक्ता ने बताया है कि हाल ही में सैन्य स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से सभी नागरिक कर्मियों का पुनः सत्यापन ऑपरेशन चलाया जा रहा था, मजदूरों के दस्तावेजों की जांच के दौरान एक व्यक्ति पर जब शक हुआ तो तलाशी और जांच के दौरान उसके पास से बांग्लादेश का राष्ट्रीय पहचान पत्र मिला।
रणनीतिक रूप से संवेदनशील बैंगडुबी सैन्य अड्डे पर जांच के दौरान उसे पकड़ा गया है, जिसे आगे की जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।