FMCI के भवन में MSME योजनाओं पर जागरूकता बैठक का आयोजन
मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर मंडल अंजू रानी रहीं, उनके साथ उपायुक्त उद्योग मुज़फ्फरनगर जैस्मिन फौजदार भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।;
मुज़फ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुज़फ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) योजनाओं पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर मंडल अंजू रानी रहीं, उनके साथ उपायुक्त उद्योग मुज़फ्फरनगर जैस्मिन फौजदार भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में फेडरेशन के सदस्यों को सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, और इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकास से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।
अंजू रानी ने बताया कि कैसे 10 एकड़ से अधिक भूमि पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने के लिए शासन की ओर से सहयोग मिलता है। उन्होंने फैसिलिटेशन काउंसिल की भी जानकारी दी, जिसके माध्यम से माइक्रो और स्मॉल उद्योगों को भुगतान विवादों के मामलों में मदद मिल सकती है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, जनरेटर व लेब इक्विपमेंट पर सब्सिडी, नई यूनिट पर प्रोत्साहन, प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए सहायता आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मंच संचालन फेडरेशन के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने किया।
अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने मुख्य अतिथियों का बुके और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष अंकुर गर्ग, अंकित संगल, उपाध्यक्ष अश्वनी मित्तल, राकेश जैन, कोषाध्यक्ष आशीष बंसल, सह सचिव आशीष गर्ग, अरविंद गुप्ता, दीपक मित्तल, अशोक अग्रवाल, दीपक सिंघल, निपुण मित्तल, शारिक सुल्तान, सोम प्रकाश कुचल, राकेश ढींगरा, विपिन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
फेडरेशन का यह प्रयास MSME उद्यमियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उद्योग क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।