योगी की मंत्री का एक्सीडेंट- गाड़ी क्षतिग्रस्त- मंत्री हॉस्पिटल....
शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चल रही गाड़ी के ड्राइवर को भी अचानक से ब्रेक लगाने पड़ गए।;
हापुड़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री सड़क हादसे का शिकार हो गई है। आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुए हादसे में जख्मी हुई शिक्षा मंत्री को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मंगलवार को चंदौसी विधानसभा क्षेत्र की विधायक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी गाड़ी में सवार होकर राजधानी दिल्ली से अमरोहा जा रही थी।
जनपद हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही मंत्री की कार के आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चल रही गाड़ी के ड्राइवर को भी अचानक से ब्रेक लगाने पड़ गए।
लेकिन इस दौरान मंत्री की गाड़ी का ड्राइवर समय रहते ब्रेक नहीं लग पाया, जिसके चलते मंत्री की गाड़ी सामने चल रहे वाहन से टकरा गई, टक्कर लगने से मंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और इस हादसे में मंत्री को मामूली चोटे आई है।
हादसा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मंत्री को तुरंत रामा हॉस्पिटल में ले जाकर ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया।
पिलखुआ कोतवाल पटनीश कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि मंत्री का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।