विकास को लेकर योगी की बैठक- MP, MLA व MLC के मोबाइल बाहर..
विधायको एवं एमएलसी के मोबाइल बाहर ही जमा कर लिए गए हैं।;
प्रयागराज। संगम नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज और विंध्याचल मंडल के लोकसभा सदस्यों, विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसदों, विधायको एवं एमएलसी के मोबाइल बाहर ही जमा कर लिए गए हैं।
मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकास के कामों को लेकर बैठक की जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रयागराज एवं विंध्याचल मंडल के लोकसभा सदस्यों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के अलावा सभी विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।
सर्किट हाउस में विकास कामों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर जानकारी के साथ ब्यौरा भी हासिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस में बैठक के कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के स्कूलों में हाफ डे कर दिया गया है, जिसके चलते सवेरे स्कूलों में आए बच्चे अपने घरों की तरफ लौट गए हैं।
बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसदों, विधायकों एवं एमएलसी के मोबाइल सर्किट हाउस में बाहर ही जमा कर लिए गए हैं, जिससे बैठक के दौरान मोबाइल की घंटी घनघनाने से किसी तरह का व्यवधान नहीं पड़ सके।