बोले योगी- उपद्रवियों पर होगी ऐसी कार्यवाही- याद रखेंगी पुश्ते
सरकार कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती के साथ पेश आएगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली एवं मऊ में जुम्मे की नमाज के दौरान आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के संबंध में कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार की ओर से सख्ती के साथ कुचला जाएगा।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा है कि इस बिगाड़ने की किसी भी कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और सरकार कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती के साथ पेश आएगी।
उन्होंने कहा है कि दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व है, ऐसे हालात में उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि वह दोबारा से उपद्रव करने की गलती की सोच भी नहीं कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्रवाई के लिए किसी और समय का इंतजार नहीं करें, क्योंकि यही सही समय है।