योगी की दो टूक- ड्रोन से फैलाई दहशत तो लगेगा गैंगस्टर
कार्यवाही की जाएगी और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाएगा।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आकाश में ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाई तो अब आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। योगी ने इसकी कमान प्रमुख सचिव और डीजीपी को सौंपी है।
रविवार को उत्तर प्रदेश में ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर ने दो टूक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाएगा।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राज्य में बगैर अनुमति के ड्रोन चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बयान में कहा गया है कि राज्य के प्रमुख सचिव और डीजीपी को उत्तर प्रदेश के हर जनपद में ड्रोन संचालन की समीक्षा करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन के माध्यम से चोरी किए जाने की बात तेजी के साथ शहर से लेकर गांव तक फैल रही है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में कई मामले ऐसे भी पकड़े गए हैं जिनमें कबूतर के पैरों में लाल हरी लाइट लगाकर उन्हें मजे के लिए आसमान में उड़ाया गया था।