CM से बोली नन्ही मायरा- मुझे डॉक्टर बनना है एडमिशन करा दीजिए
मुख्यमंत्री ने तुरंत अफसरों को मायरा का एडमिशन कराने को कहा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाने को पहुंची नन्ही मायरा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं, कृपया मेरा एडमिशन करा दीजिए। बच्ची की बातें सुनते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत अफसरों को मायरा का एडमिशन कराने को कहा।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के आदेश संबंधित को देकर कहा की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।
मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में अपनी माता नेहा के साथ मुख्यमंत्री से मिलने को पहुंची नन्ही मायरा ने मुख्यमंत्री से एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल में अपने एडमिशन की इच्छा जताते हुए कहा कि मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनूंगी।
बच्ची की बात सुनते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को मायरा का एडमिशन कराने की व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने मायरा को चॉकलेट भी दिया।
जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुई मायरा ने बताया है कि योगी जी ने... बाबा ने कहा है कि एडमिशन हो जाएगा, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनूंगी।