जनता दर्शन में सीएम ने अफसर को सुनाई खरी खरी- बोले योगी गरीबों को..
गरीबों को उजाड़ने वाले व्यक्ति बिल्कुल भी नहीं बख्शे जाने चाहिए।
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों से आए 200 से अधिक लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना। जमीन पर कब्जे की शिकायतें एक बार फिर से सामने आने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खरी खरी सुनाई और दो टूक कहा कि अपराधियों एवं भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरते।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आए 200 से अधिक लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को ध्यान से सुना।
जनता दर्शन कार्यक्रम में जमीन पर कब्जे की फिर से शिकायतें सामने आने पर अफसरों के ऊपर बरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो-टूक हिदायत देते हुए कहा कि अपराधियों एवं भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाए।
उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहा है तो उसके खिलाफ तत्काल कठोर से कठोर कार्रवाई करें। गरीबों को उजाड़ने वाले व्यक्ति बिल्कुल भी नहीं बख्शे जाने चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं पर त्वरित एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें। पब्लिक की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टि परक समाधान सुनिश्चित किया जाए।