सरकार की लैंड पूलिंग नीति गरीब किसानों के हितों पर सीधा हमला- सांपला

हम काम करेंगे और आम आदमी पार्टी की इस नीति की पोल खोलेंगे।;

Update: 2025-07-09 12:49 GMT

जालंधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विजय सांपला आज पंजाब सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि यह नीति गरीब किसानों के हितों पर सीधा हमला है।

सांपला ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में लैंड पूलिंग नीति की आलोचना करते हुए कहा कि इसके लागू होने के बाद गरीब किसान न तो अपनी जमीन बेच पायेगा और न ही उस पर लोन ले सकेगा। ऐसे में उसकी आर्थिक आजादी खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों को उनके हक देना होता है, न कि उनसे उनका हक छीनना। उन्होंने मांग की कि सरकार इस स्कीम पर दोबारा विचार करे और किसानों के हितों की रक्षा करे।

उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार ने आदमपुर में हवाई अड्डा बनवाया था, जब हमने 40 एकड़ जमीन ली थी। हमने किसानों से बातचीत कर उन्हें दोगुने पैसे दिये थे, इसके बाद उक्त एयरपोर्ट बनाया गया और किसानों को फायदा दिया गया। पंजाब सरकार 40 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहण करने जा रही है, जिसमें कोई प्रगति का काम नहीं,

बल्कि कॉलोनियां काटी जायेंगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का ये कदम विनाश की ओर एक कदम है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में हमारी पार्टी किसान नेताओं के साथ खड़ी है। अगर हमें जरूरत पड़ी तो हमारी केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस पर रणनीति बनायेंगे। जब समय आएगा तो तब उस रणनीति पर भी हम काम करेंगे और आम आदमी पार्टी की इस नीति की पोल खोलेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा कि पंजाब भाजपा पहले ही पानी के मसले पर अपना रुख साफ कर चुकी है। अगर पंजाब के पास पानी ही नहीं है, तो वह किसी को कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि अगर बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, तो उन्हें प्रदेश की बात बेझिझक और मजबूती से रखनी चाहिए।

Tags:    

Similar News