समर्थन में टिप्पणी कर पाक का झंडा लगाया- पुलिस ने शाहबाज को हवालात....
शहबाज उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे हवालात की सैर कराई है।;
बिजनौर। पाकिस्तान के समर्थन में आगे आने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को देखकर भी लोगों की आंखें नहीं खुल रही है और वह लगातार पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी कर जेल की सलाखों के पीछे जाने का बंदोबस्त कर रहे हैं, अब पाक का समर्थन करते हुए उसका झंडा बुलंद करने वाले शहबाज उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे हवालात की सैर कराई है।
दरअसल जनपद बिजनौर के थाना व कस्बा स्योहारा के पीर बाजार मोहल्ले में रहने वाले शहबाज उर्फ सुल्तान ने 2025 की 16 मई को पाकिस्तान के प्रति अपने प्रेम को उजागर करते हुए उसके समर्थन में टिप्पणी कर उसका झंडा भी लगाया था।
सोशल मीडिया पर इस मामले का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच की। सामने आया कि पाक के समर्थन में टिप्पणी करने वाला अकाउंट शहबाज का है।
वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और कांस्टेबल रूपक एवं कांस्टेबल विवेक की टीम ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से शहबाज को जेल यात्रा पर भेज दिया गया है।