सीएम योगी का आश्वासन- जनता की हर समस्या का करायेंगे समाधान

जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।;

Update: 2025-07-25 08:20 GMT

गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की और आश्वस्त किया कि सरकार जनता की हर समस्या का प्रभावी समाधान करायेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्यान से सबकी समस्यायें सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और तत्परता से किया जाए। इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।Full View

Tags:    

Similar News