नहीं चलेंगे डीजल के फटफटे-लगी पाबंदी- परमिट जारी करने.

एनसीआर के अन्य जनपदों में भी डीजल चालित ऑटो बंद किए जाएंगे।

Update: 2025-11-23 06:37 GMT

लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर के गाजियाबाद एवं नोएडा में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को काबू में करने के लिए योगी सरकार की ओर से तैयार की गई खास रणनीति के अंतर्गत एनसीआर इलाके में डीजल से चलने वाले फटफटे यानी ऑटो पर रोक लगा दी गई है। एनसीआर के अन्य जनपदों में भी डीजल चालित ऑटो बंद किए जाएंगे। 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद एवं नोएडा में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आगे आई योगी सरकार ने एनसीआर क्षेत्र में डीजल चालित ऑटो के संचालक पर रोक लगा दी गई है।

जानकारी मिल रही है कि डीजल ऑटो पर लगाई गई रोक के अंतर्गत अगले साल 31 दिसंबर तक एनसीआर के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी डीजल ऑटो को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा।

 मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सड़क की धूल को प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण मानते हुए प्रदूषण के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार किया गया है। पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव को इसके लिए मुख्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 मेरठ क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने प्रतिबंधित वाहनों के लिए नए परमिट जारी करने और पुराने परमिटों के नवीनीकरण पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

Tags:    

Similar News