मां की बात से नाराज बेटी ने किया ऐसा काम- मच गया कोहराम

एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए नहर में डूबी छात्रा को तलाश रही है।;

Update: 2025-08-20 05:28 GMT

कुशीनगर। मेले में जाने की जिद कर रही कक्षा 10 की छात्रा ने मना करने पर गंडक नहर के पुल पर पहुंच कर पानी में छलांग लगा दी। तेज धारा में बहने के कारण छात्रा का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए नहर में डूबी छात्रा को तलाश रही है।


कुशीनगर जनपद के पडरौना के कोतवाली प्रभारी हर्षवर्धन सिंह और सुभाष चौक चौकी इंचार्ज अमित सिंह की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी में बताया है कि रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी गांव की छात्रा पडरौना में लगे डोल मेले में जाने की जिद कर रही थी, लेकिन छात्रा की मां ने उसे मेले में जाने से मना कर दिया, बस इसी बात से नाराज हुई दसवीं की छात्रा बलुचहा बड़ी गंडक नहर के पुल पर पहुंची और ऊपर चढ़कर नीचे पानी में छलांग लगा दी। तेज धारा में बहने के कारण छात्रा का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी हर्षवर्धन सिंह द्वारा पानी में कूदी छात्रा की तलाश के लिए गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर लगाया गया। रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन सवेरे से अभी तक जारी है, लेकिन छात्रा की तलाश में सफलता नहीं मिल सकी है। घटना से छात्रा के परिवार और ग्रामीण शोक में डूबे हुए हैं।Full View

Similar News