मर्डर कर गन्ने के खेत में फेंकी युवक की लाश- इलाके में सनसनी...

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-05-12 08:20 GMT

मेरठ। खेती किसानी के सिलसिले में जंगल गए किसानों में गन्ने के खेत के भीतर युवक की लाश मिलने से सनसनी सी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को मर्डर की तहरीर दी है।

सोमवार को जनपद मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के सकौती रोड पर युवक की संदिग्ध हालत में हत्या कर हमलावरों ने उसकी लाश गननेऊ के खेत में फेंक दी। सवेरे के समय खेत में काम करने के लिए गए ग्रामीणों ने जब युवक की लाश को खेत में पड़े हुए देखा तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

इस बीच लाश मिलने की सूचना पर अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई जो सकौती टांडा के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ मुकेश की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है, मामला दर्ज कर पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाश में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News