दिनदहाड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट-12 किलो सोने के साथ नकदी भी लूटी
इस दौरान चार बदमाश बैंक के अंदर गए थे जबकि उनका एक साथी बैंक के बाहर पहरा दे रहा था।
जबलपुर। तकरीबन आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर स्मॉल फाइनेंस बैंक पर धावा पलते हुए वहां से 12 किलो सोना और नकदी लूट ली। इस दौरान चार बदमाश बैंक के अंदर गए थे जबकि उनका एक साथी बैंक के बाहर पहरा दे रहा था।
सोमवार को जबलपुर जनपद के सिहोरा थाना क्षेत्र के खितौला में स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक यानि इसाफ बैंक की शाखा पर हमला बोलते हुए हथियारों की नोंक पर तकरीबन 12 किलो सोना और नगदी लूट ली है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर पहुंचे पांच बदमाश में से चार बदमाश बाइक से उतरने के बाद सीधे बैंक के भीतर पहुंचे, जबकि उनका एक साथी बदमाश पहरेदारी के लिए बैंक के बाहर ही खड़ा रह गया।
योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई लूट की इस वारदात के अंतर्गत चार बदमाशों ने बैंक में घुसते ही हथियार निकाल लिए और वह बैंक की शाखा में काम कर रहे लोगों की कनपटी पर तान दिए।
सिर के ऊपर रखी साक्षात मौत के डर को भुनाते हुए बदमाशों ने बैंक के स्ट्रांग रुम को खुलवाया और वहां पर रखे मिले 12 किलो सोने के साथ नगदी भी लूटकर अपने कब्जे में कर ली।
बाद में बदमाश शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक प्रबंधन की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थाना क्षेत्र में लूट की वारदात होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
जिला मुख्यालय से भी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच करने के साथ-साथ लूट का शिकार हुए बैंक प्रबंधन के लोगों तथा आसपास के अन्य लोगों से बदमाश होकर हुलिया आदि की बाबत लोगों से बातचीत कर जानकारी हासिल की।