मेडिकल स्टोर पर छापा- करोड़ों के सिरप एवं नशीली दवाएं बरामद

वही 1026 बोतल कोडिंन फास्फेट सिरप बरामद किया गया है।

Update: 2025-06-14 09:57 GMT

वाराणसी। नारकोटिक विभाग की टीम द्वारा जनरल एवं मेडिकल स्टोर पर की गई छापामार कार्रवाई में तकरीबन 1 करोड रुपए की नशीली दवाइयां एवं सिरप बरामद किए गए हैं। स्टोर संचालक के पास दवाओं से संबंधित कागजात नहीं मिले हैं और लाइसेंस भी फर्जी मिला है, जिसके चलते संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नारकोटिक्स विभाग के आयुक्त दिनेश बौद्ध तथा उपायुक्त उत्तर प्रदेश प्रवीण बाली के निर्देश पर लखनऊ एवं गाजीपुर के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की टीम सहायक आयुक्त अनिल कुमार सिद्धार्थ द्वारा गठित की गई थी।

इसमें गाजीपुर नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक के के श्रीवास्तव एवं लखनऊ के अधीक्षक एसके सिंह को शामिल किया गया था। टीम ने हबीब पुरा स्थित जनरल एवं मेडिकल स्टोर पर घेराबंदी करते हुए छापामार कार्रवाई की। के के श्रीवास्तव ने बताया है कि मेडिकल एवं जनरल स्टोर से 10851 एनआरसी टैबलेट मिली है। यह ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम, कलोरोजोपाम आदि नशीली दवाइयां की गोलियां है। वही 1026 बोतल कोडिंन फास्फेट सिरप बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन अवैध दवाओं की कीमत तकरीबन एक करोड रुपए है। मेडिकल स्टोर संचालक ने पूछताछ किए जाने पर बताया है कि वह सप्तसागर मंडी से खरीद कर नशीली दवाइयां की आपूर्ति करता था।

मांग के अनुसार वह इन दवाओं की थोक में बिक्री करता था और नशा करने वालों को फुटकर में भी बेचता था। विभाग ने बरामद हुई दवाइयों के कागजात नहीं मिलने और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी फर्जी मिलने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।Full View

Tags:    

Similar News