क्रिसमस के धूम धड़ाके में ओयो होटल संचालक व उसके दोस्त का मर्डर
पुलिस अब दोनों की हत्या के बिंदुओं पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
अलीगढ़। हाईवे बाईपास स्थित ओयो होटल संचालक और उसके दोस्त की क्रिसमस के धूम धड़ाके के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर दोनों की लाश कार में रखकर उसे गांव के पास छोड़ गए। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों की लाश बाहर निकाली और उनकी पहचान कराई।
महानगर के खैरेश्वर हाईवे बाईपास पर बन्ना देवी थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी 32 वर्षीय ओयो होटल संचालक बॉबी और फैक्ट्री में काम करने वाले उसके दोस्त मोहित की हमलावरों द्वारा बृहस्पतिवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
डबल मर्डर की इस वारदात का उस समय पता चला जब बृहस्पतिवार को खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उदयपुर गांव के पास सड़क से नीचे स्थित खेत के अंदर एक गाड़ी खड़ी हुई देखी। काफी देर तक कार के वही मौके पर खड़ी रहने पर ग्रामीणों को शक हुआ। जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो कार के शीशे प्लास्टिक की बोरी से ढके हुए थे और गाड़ी बाहर से लाॅक थी, ग्रामीणों ने अंदर झांककर देखा तो दो युवक खून से लथपथ हालत में दिखाई दिए।
ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करने पर दोनों मृतकों की पहचान की गई।
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि बॉबी ने यह गाड़ी बुधवार की शाम को सारसौल के रहने वाले जमील से किराए पर ली थी और बृहस्पतिवार की सवेरे भी दोनों युवकों को गाड़ी के साथ गांव में देखा गया था।
फिलहाल पुलिस ने दोनों की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है, पुलिस अब दोनों की हत्या के बिंदुओं पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।