चारा लेने गई महिला की खेत में मिली न्यूड लाश- मौत को लेकर पुलिस व वन..
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बिजनौर। चारा लेने के लिए जंगल में गई महिला की न्यूड लाश खेत में पड़ी मिली है। जिसकी अंतड़ियां बाहर निकली हुई थी और हाथ का मांस नोंचा गया था। महिला का गला भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। महिला की चीख सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे तो महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग महिला की मौत को लेकर आमने-सामने आ गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मझौली मोहल्ले की रहने वाले सुंदर सिंह की 35 वर्षीय पत्नी अलका देवी घर से तकरीबन 300 मीटर दूर विजेंद्र सिंह के आम के बाग के पास वाले खेत में शनिवार की देर शाम पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। शाम 5:00 बजे के बाद तक भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की।
खेत में पहुंचे परिजनों एवं गांव वालों को खेत में अलका की लाश पड़ी हुई मिली। गांव वालों के मुताबिक अलका के गले और पेट का हिस्सा गायब था और उसकी अंतड़ियां भी बाहर निकली हुई थी। अलका के हाथ का मांस किसी ने नोच रखा था।
घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा जब पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंचे सीओ अफजलगढ़ राजेश सोलंकी ने महिला की मौत तेंदुए के हमले में होना बताई ।
उधर नगीना वन रेंज के रेंजर प्रदीप शर्मा ने बताया है कि महिला का शव नग्न अवस्था में खुले में पड़ा मिला था जो तेंदुए के हमले की परिस्थितियों से मिल नहीं खाता है।
प्रदीप शर्मा ने बताया है कि तेंदुआ आमतौर पर अपने शिकार को झाड़ियों में खींचकर ले जाने के बाद ही खाता है, जबकि इस मामले में महिला का शव खुले में पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। ऐसे में यह हत्या का मामला लग रहा है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।