पटाखा फोड़ने के विवाद में अधिवक्ता को किया लहूलुहान- सिर में मारी गोली
शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ। पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में बाप बेटे ने वकील को गोली मार दी। खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे वकील को आसपास के लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां वकील का ट्रीटमेंट चल रहा है। शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के एकता नगर कैंपवेल रोड ठाकुरगंज में बीती रात दीपावली के धूम धड़ाके को लेकर पटाखे फोड़े जा रहे थे, इस दौरान वकील दीपेंद्र कुमार सिंह की गाय पटाखे की आवाज से परेशान होकर खूंटा तोड़ने को उतावली हो रही थी।
गाय की परेशानी को समझते हुए एडवोकेट दीपेंद्र कुमार सिंह ने पटाखे फोड़ रहे पड़ोस के विकास सिंह और अमर सिंह से दूर जाकर पटाखे फोड़ने को कहा।
आरोप है कि पिता पुत्र वकील की बात को अनसुना कर उल्टे दीपेंद्र से झगड़ा करने लगे, विवाद के तूल पकड़ने पर अमर सिंह ने अपने बेटे विकास सिंह से वकील को गोली मारने को कहा। बाप का आदेश मिलते ही विकास ने तुरंत गोली दाग दी। गोली चलती हुई देख वकील तुरंत नीचे बैठ गए, इसके बावजूद गोली वकील के सिर को छुती हुई निकल गई।
खून से बुरी तरह लथपथ हुए वकील बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, वकील के लहू लुहान होने और गोली चलने की आवाज से मौके पर चीख पुकार मच गई।
मौके पर इकट्ठा हुए लोग दीपेंद्र को तुरंत ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां वकील का इलाज चल रहा है, फिलहाल अधिवक्ता की हालत गंभीर होना बताई गई है।