पीट पीट कर मजदूर का मर्डर- न्यूड कर स्कूल के भीतर फैंकी लाश
जबकि वह घर से अच्छी तरह कपड़े पहन कर निकला था।;
मेरठ। सरिया बांधने के लिए घर से निकले 50 वर्षीय मजदूर की पीट पीट कर हत्या करने के बाद हमलावरों ने उसकी न्यूड लाश स्कूल के भीतर फेंक दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने मामले के खुलासे की डिमांड को लेकर हंगामा भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को जनपद मेरठ के हस्तिनापुर की मनोहरपुर कॉलोनी में स्थित सरकारी स्कूल के भीतर 50 वर्षीय मजदूर चंद्र की लाश मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय चंद्र रविवार की शाम अपने घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने सोचा कि वह अपने कमरे में जाकर सो गया होगा। लेकिन सवेरे जानकारी मिली कि चंद्र की लाश प्राइमरी पाठशाला में पड़ी हुई है।
यह सुनते ही परिवार के लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने चंद्र की हत्या कर लाश को स्कूल में फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी का कहना है कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।
उधर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचे कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि मजदूर का शरीर नंगी हालत में पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर पैंट शर्ट नहीं थी।
जबकि वह घर से अच्छी तरह कपड़े पहन कर निकला था।