चौकी से सौ कदम की दूरी पर वारदात- खाना बना रही महिला को गोली मारी
इस दौरान सीमा के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
मेरठ। घर के भीतर दिन दहाड़े घुसे हमलावर ने रसोई घर में खाना बना रही महिला पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पैर और सिर में गोली लगने से घायल हुई महिला ने हिम्मत कर फोन कॉल कर अपने पति को दुकान से बुलाया। मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार को जनपद मेरठ के थाना व कस्बा सरधना के मोहल्ला आजाद नगर चकला के रहने वाले मुकेश गोयल अपनी दुकान पर गए हुए थे। इस दौरान उनकी पत्नी सीमा रसोई घर में खाना बना रही थी।
अशोक की लाट पुलिस चौकी के पास कॉस्मेटिक की शॉप करने वाली महिला सीमा के घर में दिनदहाड़े एक हमलावर घुसा और उसने रसोई घर में खाना बना रही सीमा पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में हंगामा मच गया। इस दौरान सीमा के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
इसी बीच महिला ने फोन कॉल कर अपने पति को अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दे दी। पड़ोस के लोग तुरंत महिला को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से उसे मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के साथ परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस चौकी से केवल 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े मर्डर के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले हमलावर की तलाश में जुट गई है।