राजधानी में नेता भी सुरक्षित नहीं-मॉर्निंग वॉक पर निकली MP से छीनी चेन

रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली कांग्रेस सांसद रामकृष्ण जिस समय डीएमके सांसद रजती के साथ पोलिश दूतावास के पास टहल रही थी

Update: 2025-08-04 07:21 GMT

नई दिल्ली। राजधानी का सबसे सुरक्षित इलाका कहे जाने वाले चाणक्यपुरी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली कांग्रेस सांसद की बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली है। तमिलनाडु भवन में रहने वाली कांग्रेस सांसद रोजाना की तरह सवेरे मॉर्निंग वॉक पर गई थी।

श्रावण मास के पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के तमिलनाडु भवन में रहने वाली कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन लूट का शिकार हो गई है।रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली कांग्रेस सांसद रामकृष्ण जिस समय डीएमके सांसद रजती के साथ पोलिश दूतावास के पास टहल रही थी तो उसी समय स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे बदमाश ने कांग्रेस सांसद से सोने की चेन छीन ली है। पहचान छुपाने के लिए स्कूटी सवार बदमाश ने हेलमेट के माध्यम से अपना चेहरा छुपाया हुआ था।

यह घटना सोमवार की सवेरे तकरीबन 6:15 बजे अंजाम दी गई, इस घटना में कांग्रेस सांसद की गर्दन पर चोट भी आई है और इस दौरान हुई छीना झपटी में उनका चूड़ीदार भी फट गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चेन लूट का शिकार हुई कांग्रेस सांसद से पूछताछ कर बदमाश के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है। कांग्रेस सांसद ने लूट की इस वारदात की बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है।Full View

Similar News