डीजल पर सब्सिडी कम करने पर राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला- चलाई गोलियां

पुलिस ने फिलहाल इस सिलसिले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2025-10-08 05:18 GMT

नई दिल्ली। डीजल पर कम की गई सब्सिडी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति के काफिले पर जानलेवा हमला बोल दिया, इस दौरान पथराव किया गया और कार पर गोलियां भी चलाई गई। गनीमत इस बात की रही है कि इस हमले में राष्ट्रपति बाल बाल बच गए हैं। पुलिस ने फिलहाल इस सिलसिले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ पर उस समय जानलेवा हमला किया गया है, जब वह अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से होते हुए जा रहे थे, इसी दौरान मौके पर इकट्ठा हुए तकरीबन 500 से भी ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के काफिले पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया।

इक्वाडोर सरकार के मंत्री ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति पर हुए अटैक के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है, जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा है कि कार पर गोलियां चलने की बात भी पता चल रही है।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें डीजल पर दी जाने वाली सब्सिडी को सरकार ने घटाकर कम कर दिया है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले से छोटे किसान और मूल नागरिक समाज के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। संघ के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान ही राष्ट्रपति नोबोआ के काफिले पर यह हमला हुआ है।Full View

Similar News