चेन झपटकर स्कूटी में मारी लात- पिकअप में घुसे कारोबारी की मौके पर मौत

तकरीबन 500 मीटर तक वह स्कूटी से बदमाशों के पीछे लग रहे।

Update: 2025-09-21 11:51 GMT

लखनऊ। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे कारोबारी के गले में पड़ी चैन बाइक सवार बदमाशों ने झपट ली, चोर चोर चिल्लाते हुए जब कारोबारी बदमाशों के पीछे भागा तो उन्होंने स्कूटी में जोरदार लात मार दी, जिसै जमीन पर गिरे कारोबारी की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है।

राजधानी लखनऊ के गुंडंबा थाना क्षेत्र के जानकीपुरम गार्डन इलाके में अंजाम दी गई लूट एवं मर्डर की घटना के अंतर्गत बाइक पर सवार होकर जा रहे 42 वर्षीय कारोबारी अतुल कुमार जैन के गले में पड़ी चैन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने झपट ली। इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी के साथ ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि चेन लूटने के बाद करियर एंड ट्रेवल्स कंपनी चलाने वाले अतुल जैन बाइक सवार बदमाशों के पीछे शोर मचाते हुए दौड़ पड़े थे, तकरीबन 500 मीटर तक वह स्कूटी से बदमाशों के पीछे लग रहे।


इसी दौरान बदमाशों ने कारोबारी की स्कूटी में ऐसी जोरदार लात मारी कि कारोबारी 10 फुट खड़ी पिकअप के नीचे जाकर घुसते हुए उससे टकरा गए, जिससे उनकी स्कूटी भी 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई।

पिकअप के नीचे घुसे से कारोबारी की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी गैर वायरल हो रहा है, जिसमें यह घटना साधारण एक्सीडेंट नहीं बल्कि साफ तौर पर हत्या दिखाई दे रही है।Full View

Tags:    

Similar News