CBI का छापा- रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार
2 लाख 36 हजार तथा उसकी पत्नी के मकान से 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसके घर से 2 लाख 36 हजार तथा उसकी पत्नी के मकान से 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
भ्रष्टाचार के मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान रक्षा मंत्रालय में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में तैनात दीपक कुमार शर्मा को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बेंगलुरु की एक कंपनी से₹300000 की रिश्वत लेने के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से सीबीआई ने दो करोड़ 36 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। छापा मार कार्यवाही करने वाली सीबीआई ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा की पत्नी करनाल काजल बाली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।
तलाशी के दौरान काजल के घर से भी सीबीआई द्वारा 10 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है। लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा की पत्नी काजल बाली राजस्थान के श्रीगंगानगर में डिवीजन ऑर्डिनेंस यूनिट में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात होना बताई गई है।
सीबीआई ने इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका अदा करने वाले विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया है।