घूस लेते एक और रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार- नाम हटाने को मांगी थी रिश्वत

अरेस्ट किए गए दरोगा को अब एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।;

Update: 2025-06-10 06:17 GMT

कानपुर। जमीनी विवाद के मुकदमे में नामजद आरोपी का नाम हटाने की एवज में घूस ले रहे दरोगा को एंटी करप्शन यूनिट ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए दरोगा को अब एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कानपुर की एंटी करप्शन यूनिट ने नौबस्ता थाने में तैनात दरोगा अभिनव चौधरी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े गए दरोगा पर आरोप है कि उसने जमीनी विवाद के एक मुकदमे में नामजद किए गए आरोपी का नाम हटाने के बदले में ₹20000 मांगे थे। युवक ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया था।

सोमवार की देर शाम दरोगा ने युवक को मिलने के लिए नौबस्ता थाना क्षेत्र के श्री राम चौक पर घूस के रुपए लेकर बुलाया था। जैसे ही युवक ने घूसखोर दरोगा को रिश्वत के पैसे दिए वैसे ही जाल फैलाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।

आज मंगलवार को घूस लेते गिरफ्तार किये गये दरोगा को लखनऊ स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगाFull View

Tags:    

Similar News