शराब के पैसे नहीं देने पर युवक ने भाई भाभी को लगाई आग- हालत नाजुक

रात के सन्नाटे में मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Update: 2025-09-29 07:54 GMT

अमेठी। शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए जाने से बुरी तरह उबाल खाए युवक ने खौफनाक घटना को अंजाम देते हुए सो रहे भाई और भाभी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बुरी तरह से झुलसे दंपति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत मरणासन्न होना बताई गई है।

सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद की जायज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला से शेखाना के रहने वाले वीरू और सीमा कूड़ा करकट बीनकर अपना जीवन यापन करते हैं। उनके साथ वीरु का बड़ा भाई ननकऊ रह रहा है।

बताया जा रहा है कि ननकऊ रविवार को शराब पीने के लिए अपने भाई और भाभी से पैसे मांग रहा था, जब दोनों ने उसे पैसे देने में असमर्थता जताई तो पहले तो उसने दोनों की बुरी तरह से पिटाई की। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया।

आरोप है कि बीती रात जिस समय पति-पत्नी सो रहे थे तो ननकऊ ने पेट्रोल डालकर दोनों को आग लगा दी। रात के सन्नाटे में मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग में झुलसे पति-पत्नी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों सीरियस कंडीशन के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए हैं। डॉक्टर पुष्पेंद्र के मुताबिक वीरू 24% और सीमा 14 फ़ीसदी झुलसे हैं, थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।Full View

Similar News