साले की शादी में जा रहे युवक का डेढ़ लाख के नोटों की माला के लिए मर्डर
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
सोनीपत। साले की शादी में जा रहे युवक का पत्नी के सामने ही डेढ़ लाख रुपए के नोटों के हार के लिए मर्डर कर दिया गया। गला रेत कर हत्या करने के बाद बदमाश नोटों के हार एवं बाइक को लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद सोनीपत के गन्नौर गांव के गढी झिझारा का रहने वाला 28 वर्षीय शाहनवाज उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के गांव खुरगान के रहने वाले पत्नी के मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए वह ससुराल पहुंचा था।
शामली जनपद के कैराना से दूल्हे के लिए शाहनवाज ने डेढ़ लाख रुपए की कीमत का हार खरीद और उसे लेकर पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर चल दिया। इस दौरान शाहनवाज का सगा साला बिलाल कैराना में दूल्हे की गाड़ी को सजवाने के लिए रुक गया था।
जैसे ही शाहनवाज बेरी बाग के पास पहुंचा तो उसी समय दो बाईकों पर सवार होकर पहुंचे तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी से उसके ऊपर हमला कर दिया और बाइक गिरा दी।
इसके बाद हमलावर उससे हार छीनने लगे, शाहनवाज ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने चाकुओं से उसके ऊपर हमला बोल दिया। इस दौरान शाहनवाज की पत्नी बदमाशों के आगे हाथ जोड़कर अपने पति की जान की भीख मांगती रही, लेकिन हमलावरों पर उसका कोई असर नहीं हुआ।
लहूलुहान होकर गिरे शाहनवाज से बाइक और नोटों का हार लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए। डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहनवाज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।